Follow Us:

मारुति सुजुकी ने भारत में लॉन्च किया स्विफ्ट कार का CNG वर्जन, जानिए क्या है कीमत

डेस्क |

मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने ये कार दो वेरिएंट्स में लॉन्च की है. स्विफ्ट वीएक्सआई सीएनजी की कीमत 7.77 लाख रुपये है जबकि स्विफ्ट जेडएक्सआई सीएनजी की कीमत 8.45 लाख रुपये है.

नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट इंजन और डुअल वीवीटी इंजन के साथ उपलब्ध होगी. इंजन 6,000 आरपीएम पर 77.49 पीएस की अधिकतम पावर और 4,300 आरपीएम पर 98.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. स्विफ्ट एस-सीएनजी 30.90 किमी/किलोग्राम की ईंधन दक्षता प्रदान करती है, जो इसे भारत की सबसे शक्तिशाली सीएनजी हैचबैक बनाती है. यह भारतीय बाजार में सबसे अधिक ईंधन कुशल CNG हैचबैक भी है.

यह नई स्विफ्ट देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और सबसे पॉवरफुल हैचबैक है, जो सीएनजी मोड पर 30.90 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है. इस नई स्विफ्ट एस-सीएनजी को आप मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब के जरिए केवल 16,499/माह से शुरू होने वाले सब्सक्रिप्शन के अनुसार चुन सकते हैं.