Follow Us:

क्रेडिट छीनने पर कंगना रनौत के खिलाफ फिल्म से जुड़े कुछ लोगों ने खोला मोर्चा

डेस्क |

कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका शुरुआत से कंट्रोवर्सी में रही है। जहां फिल्म में कंगना के काम की काफी तारीफ हो रही है । वहीं फिल्म से जुड़े कुछ लोगों ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । साथ ही उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं । फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश ने कहा कि कंगना ने सबके सीन काटकर अपने सीन बढ़ाए है । साथ ही उनका क्रेडिट भी ले लिया है । इसके बाद फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती ने भी कंगना पर आरोप लगाया कि उन्होंने झूठ बोलकर मुझसे काम करवाया और फिर मेरे सीन काट दिए ।

पूजा भट्ट ने क्रिश का सपोर्ट करते हुए कहा, 'ये बहुत गलत है । हर स्तर पर.. ये वो इंडस्ट्री नहीं है जिसमें मैं पैदा हुई थी । ये वो इडस्ट्री भी नहीं है जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती हूं । खासतौर पर ये क्रेडिट है जिसके लिए सभी काम करते हैं । पैसा आता है और चला जाता है । फिल्ममेकिंग का पहला नियम लोगों के योगदान को पहचानना है ।'

बेजॉय नाम्बियार ने भी अपने ट्वीट में लिखा, 'ये सुनकर बहुत बुरा लगा । किसी को ऐसी स्थिति से ना गुजरना पड़े । ये दूसरी बार है जब कंगना के बारे में ऐसी चीजें सुनने को मिली हैं । आप अपना क्रेडिट लो लेकिन किसी का छीनो नहीं । जिसने जो काम किया है उसे उसका क्रेडिट मिलना चाहिए ।'

बता दें कि अपूर्व असरानी ने कंगना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था, 'उसका गेम बहुत गंदा है । पहले वो उस शख्स का विश्वास जीतने की कोशिश करती है । फिर जब आप उसे सबकुछ दे देते हो तो फिर वो आपको बाहर कर देती है । फिर प्रेस और ट्रोलर्स का इस्तेमाल कर आपके ही कैरेक्टर को बुरा बना देती है ।'