Follow Us:

1 जुलाई को शेयर बाजार में होने वाला है हेरफेर

शेयर मार्केट ट्रेडिंग करते हैं तो जान ले ये अहम खबर क्यों कि 1 जुलाई से बदल रहे हैं शेयर मार्केट के नियम.

डेस्क |

शेयर मार्केट ट्रेडिंग करते हैं तो जान ले ये अहम खबर क्यों कि 1 जुलाई से बदल रहे हैं शेयर मार्केट के नियम. बिना टैगिंग के नहीं बेच सकेंगे शेयर. अगर आप शेयर बज़ार में ट्रेडिंग करते हैं यां आपका अकाउंट भी है तो आप जान लें कि अबसे सेबी ने डीमैट खातों की टैगिंग लागू करने के लिए दलालों कों 30 जून तक का समय दिया है.

खाते में अगर 1 जुलाई से बिना टैग वाले रहते हैं तो इन खातों से किसी भी नई खरीदारी की अनुमति नहीं दी जाएगी. जबकि कॉरपोरेट कार्यवाई के नतीजन शेयरों को श्रेय दिया जाएगा. जिन खाताधारकों के खाते बिना टैग के रहेंगे वे भी अपने खातों से शेयर नहीं बेच पाएंगे.