Follow Us:

नगरोटा बाल मेले में बच्चों ने लिया ऊंट और हाथी की सवारी आंनद

नगरोटा बगवां मे बाल मेला पहली बार पूर्व मंत्री GS बाली के बिना मनाया जा रहा है. बाल मेला कमेटी के साथ इसकी जिम्मेदारी खुद..

मृत्युंजय पुरी |

नगरोटा बगवां मे बाल मेला पहली बार पूर्व मंत्री GS बाली के बिना मनाया जा रहा है. बाल मेला कमेटी के साथ इसकी जिम्मेदारी खुद AICC के सचिव रघुवीर सिंह बाली ने ली है. बाल मेले में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. बरसात को मौसम चल रहा है और मौसम को देखते हुए समेटी ने मेले में वाटर प्रूफ टैंट लगाए गए है बाल मेले में हर बार की तरह इस बार भी युवा पहुंचे हैं.

वहीं मेले में बच्चे ऊंट और हाथी की सवारी का आंनद लेते हुए नजर आए. बच्चे झुलों का भी लुप्त उठाते नजर आए हैं. इसके साथ ही जलेवी भी लोगों को फ्री में खिलाई जा रही हैं. बाल मेले में लोगों को फ्री सुविधा मिल रही है

रघुवीर सिंह बाली का कहना हैं जिस तरह से मेले का आयोजन पहले से होता आया है वैसे ही हर वर्ष किया जाएगा. इस कार्यक्रम में अनूप जलोटा और बाबा हंसराज रघुवंशी भजन के माध्यम से GS बाली को श्रद्धांजलि देंगे.