देश में कोरोना का कहर एक बार फिर चरम की ओर है. कोविड-19 के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. देशभर में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 90,928 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है. कल 58,097 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे. पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 4,82,876 पर पहुंच गया है.
कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की कम संख्या से देश में एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है यानि 2,85,401 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बीते 24 घंटे के दौरान 19,206 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, अब तक कुल 3,43,41,009 लोग कोरोना को हराकर जंग जीतने में कामयाब रहे. रिकवरी रेट मौजूदा समय में 97.81 प्रतिशत पर आ गई है.
संक्रमण दर की बात करें तो दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 6.43 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत हैं. देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत, अब तक लोगों को वैक्सीन की कुल 1,48,67,80,227 खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 91,25,099 डोज भी शामिल हैं. बुधवार के दौरान 14,13,030 टेस्ट किए गए.
ओमिक्रॉन वेरिएंट के भारत में कुल मामले बढ़कर 2,630 हो गए हैं. हालांकि, अब तक 995 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना का यह नया वेरिएंट 26 राज्यों में पांव पसार चुका है. दिल्ली (465) और महाराष्ट्र (797) में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले अब तक सामने आए हैं.
Hamirpur brothers’ tragic death: हमीरपुर जिले के मट्टन खुर्द गांव में दो भाइयों की असमय…
InterPolytechnicSports: हमीरपुर के बड़ू खेल मैदान में वीरवार को 26वीं अंतर बहुतकनीकी खेलकूद प्रतियोगिता का…
Tax burden concerns from municipal inclusion: हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत गसोता और दरबैली के…
Himachal dry spell impact: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जारी ड्राइ स्पेल ने जनजीवन…
Himachal medicines fail quality standards: हिमाचल प्रदेश में बनीं 38 दवाएं, जो संक्रमण, बुखार, बीपी,…
Anti-Muslim Boycott Remarks Himachal: हिमाचल प्रदेश में मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार की अपील कर …