कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर को मनाने में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. उन्होंने जो भी मामले उठाए हैं उसकी पूरी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भेजी है. प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने शनिवार को टेलीफोन कर रामलाल ठाकुर से बात की और उनका पक्ष सुना.
शुक्ला ने कहा कि रामलाल पार्टी के सम्मानीय नेता हैं.उनकी हर बात व सुझाव पार्टी के लिए अहम है. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी रामलाल ठाकुर से टेलीफोन पर बात की.शुक्ल व प्रतिभा सिंह से बात के बाद रामलाल ठाकुर ने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई है.बैठक सोमवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में होगी.
रामलाल चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं.उनकी नाराजगी को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि वह कमेटी की बैठकों में हिस्सा नहीं लेंगे.शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने भी उनसे बात की थी. इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते रहने की बात कही है.