➤ हिमाचल प्रदेश को दो नए केंद्रीय विद्यालय, कोटखाई और पांवटा साहिब में खुलेंगे
➤ 100 स्कूल CBSE से जुड़ेंगे, शिक्षकों के लिए अलग कैडर पर विचार
➤ 7 हजार भर्तियाँ पूरी, 3101 पद आयोग को भेजे गए, TGT और JBT भर्तियाँ जल्द
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को राज्य के शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलावों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का फोकस गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को हर छात्र तक पहुँचाने पर है। इसी कड़ी में हिमाचल को केंद्र सरकार से दो नए केंद्रीय विद्यालय मिले हैं, जो शिमला जिले के कोटखाई और सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में खोले जाएंगे। इनके शुरू होने के बाद प्रदेश में केंद्रीय विद्यालयों की संख्या 28 हो जाएगी।
मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 100 स्कूलों को CBSE से जोड़ा जाएगा, जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक ढांचा और अवसर मिलेंगे। इसके साथ ही शिक्षकों के लिए अलग कैडर बनाने पर चर्चा जारी है, जिससे उनकी पदोन्नति और कार्यक्षमता में सुधार होगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राजीव डे बोर्डिंग स्कूल योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त विद्यालय तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में अब तक 7 हजार भर्तियाँ पूरी हो चुकी हैं, जबकि 3101 पद चयन आयोग को भेज दिए गए हैं। इसके अलावा 900 TGT पदों की भर्ती नवंबर में और 600 JBT पदों की भर्ती भी जल्द शुरू की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इन कदमों से प्रदेश में शिक्षा का स्तर और मजबूत होगा। सरकार का मकसद है कि बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ युवाओं को बेहतर अवसर भी मिले।



