Uncategorized

गुर्दे का सफल प्रत्यारोपण, टांडा मेडिकल कालेज के लिए नई उपलब्धि: बाली

  • मरीजों को अब एम्स और पीजीआई के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
  • हिमकेयर और आयुष्मान योजना के अंतर्गत फ्री में होगा उपचार

कांगड़ा : राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नए आयाम स्थापित कर रहा है यह उद्गार हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने टांडा मेडिकल कॉलेज में व्यक्त करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज टांडा में डॉक्टरों द्वारा गुर्दे का सफल प्रत्यारोपण ऑपरेशन करके स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया गया। इस कार्य के लिए आर.एस. बाली ने समस्त टीम को बधाई दी है।

आर.एस. बाली ने कहा कि गुर्दे के प्रत्यारोपण की इस सुविधा का लाभ यहां आने वाले अनेकों मरीजों को मिलेगा और अब उन्हें पीजीआई,  एम्स के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और इससे उनके पैसों की भी बचत होगी। उन्होंने कहा इस सुविधा का लाभ मरीजों को हिमकेयर और आयुष्मान योजना के अंतर्गत फ्री में मिलेगा।

उन्होंने कहा टांडा में इस सुविधा को शुरू करने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री निरंतर फीडबैक लेते रहे और उन्हीं के प्रयासों से आज हम सभी को इसमें सफलता मिली है। पीजीआई के डॉक्टरों का भी पूरा सहयोग इसके लिए प्राप्त हुआ इसके लिए उन्होंने उनका भी धन्यावाद किया।
उन्होंने बताया दिल के छेद और वल्व प्रत्यारोपण की सुविधा भी मेडिकल कॉलेज टांडा में मरीजों को मिल रही है यह भी कॉलेज की बहुत बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने बताया हमारा अगला लक्ष्य इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए ओपन हार्ट सर्जरी और ट्रॉमा सेंटर की सुविधा लाना है और जल्द इस कार्य को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने मेडिकल कालेज में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है ताकि डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में राज्य के लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज में नर्सिंग स्कूल को स्तरोन्नत कर नर्सिंग कालेज का दर्जा दिया गया इसके साथ ही टांडा मेडिकल कालेज में नवजात शिशुओं को स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए शिशुओं तथा जच्चाओं के लिए लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर खोला जाएगा।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ मिलाप शर्मा ने कहा मेडिकल कॉलेज टांडा में गुर्दे के प्रत्यारोपण की इस सफलता का श्रेय हिमाचल सरकार तथा हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली को बहुत जाता है क्योंकि इस सुविधा को यहां लाने के लिए इन्होंने निरंतर प्रयास किए उन्होंने कहा जिस डाक्टर द्वारा गुर्दे का प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया जा रहा है वह डाक्टर अमित भी इसी कॉलेज के छात्र रहे हैं। इस अवसर पर  अतिरिक्त निदेशक डॉ मेजर अवनिंद्र कुमार, डॉ अभिनव राणा, डॉ अमित, डॉ संजीव, डॉ धीरज उपस्थित थे।

Kritika

Recent Posts

रोहड़ू व नेरवा में जल्द बिकेंगे जाइका के हिम ट्रेडिशन प्रोडक्ट्स

नेरवा।  जाइका वानिकी परियोजना के तहत वन मंडल रोहड़ू के रोहड़ू और चौपाल वन मंडल…

3 hours ago

डायरिया नियंत्रण अभियान: घर-घर तक पहुंचेगी ओआरएस व जिंक की गोलियां

कांगड़ा जिला में 31 अगस्त तक डायरिया नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा इसमें जिला कांगड़ा के…

3 hours ago

पूर्व सरकार की फ्री बिजली योजना को बंद करने की तैयारी कर रही है सरकार: जयराम ठाकुर

प्रदेश में चल रही हैं मित्रों की सरकार और अपराधियों को मिल रहा है को…

3 hours ago

KL ठाकुर व्यापारी, काम करवाने के बावजूद सरकार की पीठ में छुरा घोंपा: CM

कमल ख़रीदककर चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायकों के साथ नहीं भाजपा के ईमानदार कार्यकर्ता :…

3 hours ago

होशियार के राज और राग जानती है देहरा की जनता: कमलेश

पूर्व निर्दलीय विधायक ने किया कलंकित, मुख्यमंत्री से करवाना चाहते थे गलत काम प्रदेश के…

3 hours ago

विकास का समय लग रहा उपचुनावों में: नरेश चौहान

हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव में जनता भाजपा को सबक…

19 hours ago