यमन में हवाई अड्डे पर एक हमला हुआ है। यहां दक्षिणी शहर अदन के हवाई अड्डे पर नव गठित कैबिनेट के सदस्यों को लेकर आए विमान के उतरने के कुछ देर बाद हमला हुआ। इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। इस हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं। यमन के स्वास्थ्य मंत्री बिहावुह ने यह जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार ने कहा कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हवाई अड्डे पर चार बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। अधिकारियों ने बताया कि बाद में शहर में एक और विस्फोट हुआ। यह विस्फोट उस ‘पैलेस’ के पास हुआ, जिसमें कैबिनेट के सदस्यों को ले जाया गया था।