अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्स शहर के एक नाइट क्लब में रविवार भारतीय समय के मुताबिक यानि आज गोलीबीरी हुई. जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 18 लोग घायल हो गए है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक कोलोराडो स्प्रिंग्स पुलिस विभाग के अधिकारी लेफ्टिनेंट पामेला कास्त्रो ने बताया कि एलजीबीटीक्यू नाइट क्लब में शनिवार देर रात हुई. गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए है. मामले की जांच की जी रही है. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
#Breaking: Colorado Springs Police first got the call around 11:57pm for a an active shooter at Club Q. Again, they confirmed five dead and 18 injured. They are taken to local hospitals. The gunman was injured in this. Not sure if by police or civilian. pic.twitter.com/cpcIhSfWzZ
— Brian Sherrod (@briansherrodtv) November 20, 2022
वहीं, पुलिस को रात 11: 57 बजे गोलीबारी के बारे में कॉल आई. जिसके तुरंत बाद पुलिस की टीम क्लब में पहुंच गई और एक व्यक्ति को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में ले लिया गया. इस गोलीबारी में संदिग्ध व्यक्ति घायल हो गया था जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.