Follow Us:

चीन में कोरोना से 79 हजार 824 लोग संक्रमित, अमेरिका में दो लोगों की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। करोना से चीन में अब तक 2800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 79 हजार से ज्यादा लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के कई देशों में अपना पैर पसार चुका है। दुनिया के कई देशों में कोरोना पीड़ितों की मौत होने लगी है। चीन के बाहर ईरान और इटली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इन दोनों देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। चीन में कोरोना से अबतक 79,824 लोग संक्रमित हैं, जबकि वहां कुल मृतकों की संख्या 2870 तक पहुंच गई है। चीन का वुहान शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है और कोरोना का केंद्र बना हुआ है। ईरान में बहुत तेजी से कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। वहां 978 लोग कोरोना की चपेट में हैं। ईरान में 54 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि इटली में भी कोरोना से 29 लोग मर चुके हैं।