दक्षिण-पूर्व ब्राजील में एक बांध के ढह जाने की घटना में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 300 लोग लापता हैं। लापता लोगों के बचने की संभावना काफी कम है। शुक्रवार को बांध ढहने के बाद मिनास गेरास राज्य के ब्रमाडिन्हो के आसपास के ग्रामीण इलाके गाद से पट गए और इमारतें और वाहन जमींदोज हो गए। गवर्नर रोमू जेमा ने कहा कि नौ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
बचाव अभियान शनिवार को जारी रहा, लेकिन लोगों के जीवित पाए जाने की संभावना कम है। ब्रमाडिन्हो में कई घर नष्ट हो गए हैं और बचाव दल ने सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण हेलिकॉप्टर के जरिए फंसे लोगों को निकाला है। ब्राजील की सबसे बड़ी खनन कंपनी वेल के स्वामित्व वाले बांध के टूटने का कारण फिलहाल पता नहीं है। लापता लोगों में से कई श्रमिक हैं, जो बांध के कैफेटेरिया में दोपहर का भोजन कर रहे थे, जो गाद में जमींदोज हो गया।