Follow Us:

काबुल एयरपोर्ट पर बड़ा बम धमाका, कई लोग घायल, कईयों के मारे जाने की आशंका

|

अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार को बड़ा बम धमाका हुआ है। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर लगातार फायरिंग भी हो रही है। पेंटागन ने भी काबुल एयरपोर्ट पर विस्फोट होने की खबर की पुष्टि की है। हालांकि पेंटागन ने मृतकों की संख्‍या को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि ये एक आत्मघाती हमला है। इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है।

इस विस्फोट के बाद हवाई अड्‍डे पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही वहां अफरा-तफरी का माहौल है। हजारों की संख्या में लोग हवाई अड्‍डे पर मौजूद हैं।

खबर है कि हमले को लेकर ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को ही चेतावनी दी थी कि इस्लामिक स्टेट (आईएस या आईएसआईएस) के आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर जमा लोगों को निशाना बनाकर हमला किया जा सकता है।