बिहार की बेटी मोना दास ने अमेरिका में देश का नाम बनाया है। मोना दास को वाशिंगटन राज्य के 47वें जिले की सीनेटर ( राज्यसभा का सदस्य ) चुना गया हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य मोना दास ने अमेरिकी सीनेट में हिंदू पर्व मकर संक्रांति के मौके पर धर्मग्रंथ गीता को हाथ में लेकर पद की शपथ ली।
इस दौरान मोना दास ने अपनी जन्मभूमि को याद करते हुए कहा कि एक दिन मैं अपने पिता के घर बिहार के दरियापुर जाउंगी। मैं भारत के बाकी हिस्सों मे घूमना चाहती हूं क्योंकि यह मेरा मूल देश है। मोना ने अपने संदेश में कहा कि एक लड़की को शिक्षित करके आप पूरे परिवार और आने वाली पीढ़ियों को भी शिक्षित करते हैं। निर्वाचित सदस्य के रूप में दास ने लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का निर्णय किया है। मोना सीनेट हाउसिंग स्टेबिलिटी एंड अफोर्डेबिलिटी कमेटी की वाइस चेयरमैन के रूप में कार्य करेंगी।
मोना का जन्म 1971 में बिहार के दरभंगा अस्पताल में हुआ था। मोना के पिता सुबोध दास इंजीनियर हैं। आठ माह की उम्र में वह माता-पिता के साथ अमेरिका चली गई थीं। मोना ने सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में स्नातक किया है।