फ्रांस के पेरिस में यू डे ट्रेविस इलाके में स्थित एक बेकरी में शनिवार को धमाका हो गया। हादसे में दो दमकलकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई। 47 लोग जख्मी हैं, जिनमें 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा गैस लीक होने की वजह से हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे हुआ। हादसे में तीन दमकल कर्मियों समेत 12 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अफसरों के मुताबिक, शुरूआती जांच में विस्फोट की वजह गैस लीक मानी जा रही है, लेकिन जांच के बाद ही हादसे का सही कारण पता चल पाएगा।
स्थिति अब नियंत्रण में
फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री क्रिस्टोफ कास्टनर ने हादसे की जगह का दौरा किया। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि 200 से ज्यादा दमकल कर्मी ऑपरेशन में लगाए गए हैं। पुलिस ने लोगों को हादसे वाली जगह से दूर रहने को कहा।