ठंड से भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोगों का हाल बेहाल हो गया है। अमेरिका में खौलता हुआ पानी कुछ ही सेकेंड में बर्फ में तब्दील हो रहा है तो वहीं चीन में नदीयां और झरने जम चुके है। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वारयल हो रहा है, जिन्हें देखने के बाद आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी और दिमाग दो सैकेंड के लिए सन्न रह जाएगा।
यह वीडियो अमेरिका का है, जिसमें एक शख्स हवा में खौलता हुआ पानी उछालता है और वह पानी नीचे गिरने की बजाय हवा में बर्फ बन जम जाता है या फिर भाप बनकर उड़ जाता है।
अमेरिका के कई हिस्सों में माइनस 40 डिग्री से भी कम तापमान दर्ज किया जा रहा है इस वजह से वहां के लोगों को जीना मुहाल हो गया है। ठंड ऐसी की खौलता हुआ पानी हवा के संपर्क में आते ही बर्फ में तब्दील हो जा रहा है।