अमेरिका में आइओवा के पश्चिमी डेस मोइनेस शहर में अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर भारतवंशी परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार सुबह हुई। पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों के सूचना देने पर मामला सामने आया। मृतकों की पहचान चंद्रशेखर सुनकारा (44), लावण्या सुनकारा (41) और उनके दो लड़कों के तौर पर हुई। बच्चों की उम्र 15 और 10 साल थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से कई राउंड फायरिंग के सबूत मिले हैं। हत्या क्यों की गई, इसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। चंद्रशेखर पिछले 11 साल से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत थे। रिकॉर्ड से पता चला है कि परिवार इस घर में मार्च से रह रहा था। इस घटना के बाद मृतकों के रिश्तेदार, दोस्त और सहकर्मी डरे हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना है कि सुंकारा काफी तनाव में थे, तो हो सकता है कि उन्होंने अपनी पत्नी और दो बच्चों को मारा हो, और फिर आखिर में खुद आत्महत्या कर ली हो। पुलिस का कहना है कि गोली लगने से सबकी मौत हुई है, लेकिन मौत की असल वजह पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगी।
पुलिस का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं। जब तक हमें सभी सवालों के जवाब नहीं मिल जाते, तब तक हम जांच जारी रखेंगे।