Follow Us:

पाकिस्तान सरकार ने 182 मदरसों पर लगाई रोक, 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पुलवामा हमले के बाद दुनिया भर से मिल रहे दबाव के चलते पाकिस्तान ने दहशतगर्दों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को बताया कि उसने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 182 मदरसों पर रोक लगाकर अपने नियंत्रण में ले लिया है और प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पाकिस्तान के आतंरिक मंत्रालय ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ यह कार्रवाई पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत पाकिस्तान पर आरोप लगाता है कि वह आतंकवाद से निपटते नहीं हैं। यह आरोप लगने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया है। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाला संगठन जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में सक्रिय है।

इसके बाद भारत ने विश्व भर में पाकिस्तान को आतंकवाद के विषय पर अलग-थलग करने की नीति अपनाई। इसमें भारत काफी हद तक सफल भी रहा। अमेरिका, फ्रांस, इजरायल और ब्रिटेन जैसे अहम देशों ने पुलवामा हमले में पाक स्थित आतंकी संगठनों को जिम्मेदार माना है।