Follow Us:

इमरान खान 14 अगस्त से पहले लेंगे पाकिस्तान के PM पद की शपथ

समाचार फर्स्ट |

इमरान खान 11 अगस्त को नए  प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। हालांकि पीटीआई के पास अभी भी सरकार बनाने के लिए आंकड़ा नहीं है। इसके लिए पार्टी छोटी पार्टियों और निर्दलीय सांसदों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है। पीटीआई के पास फिलहाल 116 सीटें हैं।

संसद के निचले सदन पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (एनए) में कुल 342 सदस्य हैं जिसमें से 272 सीटों का चुनाव सीधे तौर पर होता है। सरकार गठन के लिये 137 सीटें हासिल करना जरूरी है। कुछ पार्टियों ने इमरान को समर्थन देने का एलान भी कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद उनके समर्थन में फिलहाल 122 सांसद ही हैं। यह सरकार गठन के लिए जरूरी सांसदों से 15 कम है। डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, संसद की दो बड़ी पार्टियां- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की अगले कुछ दिनों में बैठक होने की संभावना है।