रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है। हालांकि रूस की भारी भरकम सेना के आगे यूक्रेन की सेना बहुत छोड़ी पड़ रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आम नागरिकों से भी सेना में शामिल होकर रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने का आह्वान किया है। बहुत से लोग सेना में शामिल हो रहे हैं। वहीं दूसरे देशों के लोग भी यूक्रेन के प्रति सहानाभुति जताते हुए यूक्रेन की सेना में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है भारत का एक युवक भी यूक्रेन की सेना में शामिल होकर रूस के खिलाफ युद्ध लड़ने जा रहा है।
दावा किया जा रहा है कि भारत के तमिलनाडु का एक 21 साल युवक सूक्रेनी सेना में शामिल हुआ है। युवक की पहचान सैनीकेश रविचंद्रन के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक पहले भारतीय सेना में शामिल होने के लिए परीक्षा दे चुका है लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।
जानकारी के अनुसार सैनीकेश पढ़ाई करने के लिए 2018 में यूक्रेन गया था। इसी साल जुलाई में उसका कोर्स पूरा होना था लेकिन रूस और युक्रेन के बीच युद्ध छिड़ जाने से वह अब वहीं फंस गया है। इस दौरान परिवार का संपर्क भी सैनीकेश से टूट गया, लेकिन जब परिजनों ने दूतावास से मदद मांगी तो बेटे से संपर्क हो पाया। सैनीकेश ने अपने माता पिता को यूक्रेनी सेना में शामिल होने की जानकारी दी।