इंडोनेशिया के चौथे बड़े शहर मेदान में रविवार को ‘लिटिल इंडिया गेट’ का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर इंडोनेशिया में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत और मेदान के मेयर एचटी दुजुलमी एल्दिन एस ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर 7 हजार लोग उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार यह देश की पहली संरचना है जो मेदान के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान को मान्यता देती है। साथ ही जकार्ता में भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि 'करीब 7 हजार लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्ष्य बने'।
वहीं राजदूत रावत ने कहा कि 'इससे साबित होता है कि इंडोनेशिया विविधता में एकता या भारतीय विश्वास वासुदेव कुटुम्बकम का अनुसरण करता है'। उन्होंने कहा कि जकार्ता में भारतीय दूतावास और मेदान में भारतीय वाणिज्य दूतावास विशेष इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की मिलकर कोशिश करेंगे। यह संरचना विशेष रूप से भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करेगी।