वर्ल्ड

ISIS सरगना अबू इब्राहिम ढेर, अमेरिका ने सीरिया में घुसकर मारा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के आदेश पर स्‍पेशल फोर्सेस ने जोरदार कार्रवाई करते हुए सीरिया में आतंकी संगठन आईएसआईएस के नए सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराया है। अमेरिका की इस कार्रवाई से अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन और आईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी की मौत की याद ताजा हो गई। अबू इब्राहिम ने बगदादी की जगह ली थी। सीरिया में हुई इस पूरी कार्रवाई में अमेरिकी सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस हमले में महिलाओं और बच्‍चों समेत 13 लोगों की मौत हुई है।

इस सफल कार्रवाई के बाद बाइडन ने कहा कि बीती रात मेरे निर्देश पर सीरिया में अमेरिकी विशेष बलों के हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का प्रमुख मारा गया। हमले में अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को निशाना बनाया गया, जिसने अबू बकर अल बगदादी के इसी इलाके में एक अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद 31 अक्टूबर 2019 को आतंकी संगठन की बागडोर संभाली थी। उन्‍होंने कहा कि सभी अमेरिकी सैनिक सुरक्षित रूप से लौट आए हैं।’

अमेरिकी डेल्‍टा फोर्स की कार्रवाई में बगदादी के मारे जाने के बाद आईएस की कमान संभालने वाले अबू इब्राहिम की भी मौत ठीक उसी तरह से हुई जैसे बगदादी की हुई थी। अमेरिकी सैनिकों के पहुंचते ही अबू इब्राहिम ने एक बम विस्‍फोट कर दिया जिसमें वह खुद और उसके परिवार के सदस्‍य कायरों की तरह से मारे गए। सीरिया के एक सिविल डिफेंस ग्रुप ने बताया कि मरने वालों में 6 बच्‍चे और 4 महिलाएं थीं। अब तक अबू इब्राहिम के अड्डे से 13 शव निकाले गए हैं। इस सफलता पर बाइडन ने कहा, ‘हमारे सशस्त्र बलों के कौशल और बहादुरी को सलाम, हमने आईएसआईएस प्रमुख अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी का जंग का मैदान जीत लिया है।’

बाइडन ने कहा क‍ि अबू इब्राहिम जेल पर हमले और साल 2014 में इराक के अंदर यजीदी लोगों के नरसंहार के लिए जिम्‍मेदार था। उन्‍होंने कहा कि इस अभियान ने यह बता दिया है कि अमेरिका दुनिया के हर कोने में आतंक‍ियों को उनकी मांद में घुसकर हमला करने में सक्षम है। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि अमेरिकी सेना के विशेष बल हेलिकॉप्‍टर में अबू इब्राहिम के अड्डे पर पहुंचे थे। दोनों पक्षों के बीच करीब 2 घंटे तक जंग चली। लगातार गोलीबारी और बम विस्‍फोटों की वजह से तुर्की की सीमा से लगा सीरिया का अतमेह कस्‍बा हिल उठा।

Samachar First

Recent Posts

लापरवाह एनएचएआइ की ग्रामीणों ने दिखाया आइना, किराए पर ली मशीनरी से किया मरम्मत कार्य

  Padhar/Mandi: मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग की खस्ताहाल स्थिति पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा…

2 hours ago

प्रवासी मजदूर की गला घोट कर हत्या, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

  हमीरपुर: पुलिस थाना भोरंज की जाहू पुलिस चौकी के अंतर्गत 26 सितंबर की रात…

2 hours ago

बस से बाइक टकराने से हुई दुर्घटना में युवक की मौत

  विप्लव सकलानी मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के तरोट में शुक्रवार को एक…

2 hours ago

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी गुल्लक टीम ने सीएम से मिलने का समय मांगा, पॉकेट मनी का गुल्लक सौंपेंगे

  शिमला: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की…

2 hours ago

चुनावी थकान मिटाने कसौली पहुंचे उमर अब्दुल्ला

  कसौली: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा…

2 hours ago

खनन पर तीन तरह के शुल्‍क, निर्माण सामग्री होगी महंगी

ऑनलाइन शुल्क, ईवी शुल्क और मिल्क सेस लगाए गए रेत और बजरी की कीमतों में…

2 hours ago