Follow Us:

इजरायल का लेजर अधारित डिफेंस सिस्टम, विमान, रॉकेट और मोर्टार एक वार में होगें तबाह

डेस्क |

इजरायल ने ड्रोन, मिसाइल और अन्य हवाई खतरों को रोकने के लिए लेजर-आधारित डिफेंस सिस्टम ‘आयरन बीम’ का सफलतापूर्वक पहला परीक्षण किया है। इस बात की जानकारी इजरायली रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई है। रक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार को दिए एक बयान में कहा गया है कि पहले चरण के परीक्षण में, वायु रक्षा प्रणाली ड्रोन, मोर्टार, रॉकेट और टैंक रोधी मिसाइलों को रोकने में सक्षम रही।

इजराइली पीएम नेफ्ताली बेनेट ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि डिफेंस सिस्टम ने बेहत कम खर्च में एक लेजर बीम का इस्तेमाल कर मानवरहित विमान, रॉकेट और मोर्टार को एक ही वार में तबाह कर दिया। बेनेट ने परीक्षण का वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इजरायल के नए ‘आयरन बीम’ लेजर डिफेंस सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। ये दुनिया की पहली ऊर्जा अधारित हथियार प्रणाली है जो एक लेजर का इस्तेमाल कर मानवरहित विमान, रॉकेट और मोर्टार को एक वार में ही ध्वस्त करती है और वो भी मात्र 3.50 डॉलर के खर्च में। सुनने में ये साइंस फिक्शन जैसा लग सकता है, लेकिन ये सच है।’