सूडान की राजधानी खार्तूम में एक टाइल फैक्ट्री में एलपीजी टैंकर में जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके में धमाके में 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 130 से अधिक घायल हो गए। मारे गए लोगों में 18 भारतीय नागरिक भी सामिल हैं। सूडान में भारतीय दूतावास ने हताहतों की संख्या का उल्लेख किए बिना मंगलवार को हुई घटना में मारे गए भारतीयों के बारे में बताया। मंगलवार को दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि कई भारतीय कामगार हताहत और घायल हैं।
उधर, अधिकारियों ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। गौरतलब है कि इस कारखाने में 50 से अधिक भारतीय श्रमिक भी काम कर रहे थे। हालांकि अभी यह ज्ञात नहीं हो सकता है कि मरने वालों में कितने भारतीय हैं। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि आग कैसे लगी।
उधर, सुडान सरकार का कहना है कि अनुचित तरीके से विस्फोटक सामग्री संग्रहीत की गई थी, जिसके कारण आग फैल गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि उत्तर खार्तूम के औद्योगिक जोन में टाइल निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया।