Follow Us:

UK पार्लियामेंट के बाहर हमला, पुलिसकर्मी समेत 5 की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

 ब्रिटेन की राजधानी में बुधवार को संसद के बाहर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि आतकी वेस्टमिनिस्टर ब्रिज पर लोगों को कुचलते हुए संसद में कार लेकर दाखिल हो गए। संदिग्ध आतंकी को स्कॉटलैंड यार्ड के एक पुलिस अधिकारी ने मार गिराया। हालांकि मामला साफ होने तक पुलिस इस घटना को ‘आतंकी हमला’ मान रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लंदन हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम हमले के पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं। इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी हमले की निंदा की है।

जानकारी के अनुसार हमलावरों ने संसद में घुसने की कोशिश की और एक पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया। वहां मौजूद अधिकारियों ने हमलावरों को रेकने के लिये चेतावनी दी जिसके बाद कई राउंड की गोलियां चलीं, जिसमें हमलावर की मौत हो गई। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि हमले में कितने लोग शामिल थे।

हमले की घटना का पता चलते ही हाउस ऑफ कॉमंस के सांसदों को बंद कर दिया गया। इस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री टरीजा को कार में ले जाते हुए देखा गया और बताया गया कि वो सुरक्षित हैं।