जम्मू-कश्मीर के मसले पर भारत के साथ तनातनी माहौल के बीच पाकिस्तानी नेवी को नई नेवल शिप मिलने वाली हैं। तुर्की पाकिस्तान के लिए चार बड़ी नेवलशिप तैयार कर रहा है, जिसका कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप ने इसी रविवार को कंस्ट्रक्शन साइट का दौरा किया और सभी तैयारियों का जायजा लिया।
जुलाई 2018 में पाकिस्तान की नेवी ने तुर्की के साथ समझौता किया था। इसके तहत पाकिस्तान को तुर्की से MILGEM-क्लास नेवी शिप मिलेंगी। ये शिप 99 मीटर लंबी है, जो 2400 टन का भार संभाल सकती है। इस शिप की स्पीड 29 नॉटिकल मील है। ये युद्धपोत एंटी-सबमरीन कॉम्बेट है, जो रडार से भी बच सकता है। जो चार शिप पाकिस्तान को मिलने हैं उनमें से दो तुर्की में ही तैयार किए जाएंगे, जबकि दो का निर्माण पाकिस्तान में होगा।
आपको बता दें कि तुर्की की गिनती दुनिया के उन दस देशों में होती है जो सबसे ताकतवर युद्धपोत बनाने में माहिर है। तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान-तुर्की एक हैं और दोनों देशों के बीच संबंध ऐसे ही बढ़ते जाएंगे।