Follow Us:

पाकिस्तान: पेशावर की मस्जिद में बड़ा बम धमाका, 46 लोगों की मौत 50 से अधिक घायल

डेस्क |

पाकिस्तान के पेशावर में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान हुए बम धमाके में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि धमाके के समय मस्जिद लोगों से खचाखच भरी थी। धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ब्लास्ट के बाद मौके पर सुरक्षाबलों के जवान पहुंच चुके हैं। धमाके में बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं। माना जा रहा है कि अभी मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये एक आत्मघाती हमला है। हमले में 2 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की भी खबर आ रही है। वहीं, प्रधानमंत्री इमरान खान ने पेशावर में मस्जिद में हुए हमले की निंदा करते हुए घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का आदेश दिया।