Follow Us:

कश्मीर के अलगाववादी नेता गिलानी की मौत पर पाकिस्तान ने शुरू की राजनीति

डेस्क |

कश्मीर के अलगाववादी दल ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी का बुधवार रात 91 साल की उम्र में निधन हो गया। इस पर अब पडोसी मुल्क पाकिस्तान ने राजनीति शुरू कर दी है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके गिलानी की मौत पर दुख जताया और अपने देश में एक दिन का शोक भी घोषित कर दिया।

https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1433138516058382339

इमरान ने ट्वीट में कहा- कश्मीर की आजादी के लिए लड़ने वाले सैयद अली गिलानी की मौत की खबर जानकर बहुत दुखी हूं। वो जिंदगी भर कश्मीर के लोगों और उनके आजादी के अधिकार के लिए लड़ते रहे। उन्हें भारत सरकार से प्रताड़ना मिली, लेकिन फिर भी वे अपने इरादों पर टिके रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में हम उनके हौंसले की लड़ाई को सलाम करते हैं और उनके लफ्जों को याद करते हैं- "हम पाकिस्तान के हैं और पाकिस्तान हमारा है।' पाकिस्तानी झंडा आधा झुका रहेगा और हम एक दिन का शोक मनाएंगे।

कल रात महबूबा मुफ्ती ने दी निधन की जानकारी

पी.डी.पी. नेता महबूबा मुफ्ती ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर गिलानी के निधन की जानकारी दी। उधर, गिलानी के देहांत के बाद प्रशासन ने ऐतिहातन कदम उठाते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।