यूरोप की एक एयरलाइंस पर आरोप है कि उन्होंने एक भारतीय परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें विमान से उतार दिया। परिवार का आरोप है कि उनके 3 साल के बेटे के रोने पर एयरलाइंस ने उन्हें फ्लाइट से उतार दिया। बच्चे के रोने पर मां जब उसे चुप करा रही थी तो केबिन क्रू के एक सदस्य ने बच्चे को और डरा दिया जिसके बाद वह लगातार रोता रहा।
परिवार के साथ बच्चे की मदद करने की कोशिश कर रहे कुछ अन्य भारतीय परिवारों को भी फ्लाइट से उतार दिया गया। जॉइंट सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी ने इस घटना की शिकायत उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से की। उन्होंने कहा कि उन्हें रंगभेद और बहुत अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ा।
यह घटना एक ब्रिटिश एयरवेज की लंदन-बर्लिन फ्लाइट (BA 8495) में हुई। इस घटना पर ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, 'हम ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं। किसी भी शख्स के साथ इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अधिकारी ने सुरेश प्रभु को पत्र में लिखा कि क्रू मेंबर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और विमान से उतार दिया।