अमरीका का एक व्यक्ति 13 साल तक शौच करने के लिए ही नहीं गया। इस कारण उसका कोलोन 25 फीट लंबा और 8 फीट की परिधि में फैला गया। हालांकि 29 साल की उम्र में इस अमरीकी नागरिक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि उक्त अमरीकी नागरिक हिर्शसप्रंग रोग नामक बीमारी से पीड़ित था, जिसकी वजह से वह शौच नहीं जा पाया। बीमारी से ग्रस्त अमरीकी की जब मौत हुई तो उस दौरान उसके पेट में इतना मल भरा हुआ थाए जिससे 3 बाल्टियां मल से भर जातीं और उसका कुल वजन करीब 18 किलो से अधिक था। इस बीमारी के कारण उसका पेट बाहर निकल आया था और वह फिलाडेल्फिया के एक सर्कस में 'द बुलून मैन' के नाम से लोगों को हंसाता था। इस आदमी का कोलोन पेंसिल्वेनिया में स्थित एक मेडिकल म्यूजियम में रखा गया है।