एंजाइम्स और ऐंटीबॉडीज को विकसित करने के लिए क्रमिक विकास की शक्ति का इस्तेमाल करने वाले विश्व के तीन बड़े रसायन वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। आज के रसायनिक युग में यह एक बड़ी सफलता है। अमेरिका कि फ्रांसिस एच. ऑर्नल्ड, अमेरिका के जॉर्ज पी. स्मिथ और ब्रिटेन के सर ग्रेगॅरी पी विंटर इसमें शामिल हैं।
रॉयल स्वीडिश अकैडमी ऑफ साइंसेज ने कहा कि इन्हें ये अवार्ड नए फार्मास्युटिकल और बायोफ्युल के निर्माण के लिए दिया जा रहा है।
फ्रांसिस एच ऑर्नल्ड को एंजाइम्स के पहले निर्देशित विकास के लिए प्राइज का आधा हिस्सा दिया गया है। वहीं, यूनिवर्सिटी और मिसूरी के जॉर्ज स्मिथ और मॉलिक्यूलर बायॉलजी के सर ग्रेगॅरी पी विंटर को प्राइज का बाकी का हिस्सा दिया गया है।