Follow Us:

WHO अलर्ट! कोरोना के बाद कौन बीमारी हो रही जानलेवा? हर मिनट मर रहे 13 लोग

डेस्क |

कोरोना महामारी के बीच हाल ही में पूरी दुनिया में वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया गया। इस अवसर पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने एक हैरान और परेशान करने वाली जानकारी साझा की है। संगठन ने बताया है कि दुनियाभर में तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से पैदा होने वाली समस्याओं की वजह से हर एक मिनट में 13 लोगों की मौत हो रही है।

डब्ल्यूएचओ ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया है कि दुनियाभर में वायु प्रदुषण तेजी से बढ़ रहा है जिसकी वजह से फेफड़ों का कैंसर, दिल से जुड़े रोग और स्ट्रोक जैसे गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, इससे हर मिनट कम से कम 13 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है।

संगठन ने चेतावनी दी है कि तेल, कोयला और नैचुरल गैस जैसे जीवाश्म ईंधन के जलने से वायु प्रदूषण होता है और इसे रोकना जरूरी है। अगर स्वस्थ कल, एक स्वस्थ ग्रह और एक स्वस्थ जीवन चाहिए, तो जमीन में जीवाश्म ईंधन रखें।