Follow Us:

वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने दिया अपने पद से इस्तीफा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम एक फरवरी को अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। किम ने सोमवार को अपने फैसले का ऐलान करते हुए ट्वीट कर कहा, "इस बेहतरीन संस्थान के समर्पित स्टाफ का नेतृत्व करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात रही।" अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस पद पर उनके उत्तराधिकारी का चुनाव जल्द ही कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार बैंक की सीईओ क्रिस्टालिना जियोरजिवा तब तक इस पद पर अंतरिम अध्यक्ष के रूप में बनी रहेंगी, जब तक इस पद के लिए नई नियुक्ति नहीं हो जाती। बैंक के सबसे बड़े शेयरधारक होने की वजह से अमेरिका परंपरा के अनुरूप बैंक के प्रमुख की नियुक्ति करता है जबकि यूरोपीय देश अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के प्रमुख का चुनाव करते हैं। किम को 2012 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस पद पर नामित किया था।