Follow Us:

इथियोपियाः तख्तापलट की कोशिश में आर्मी चीफ की हत्या

समाचार फर्स्ट डेस्क |

इथियोपिया के आर्मी चीफ की राजधानी अदीस अबाबा स्थित आवास में उनके ही बॉडीगार्ड ने गोली मारकर हत्या कर दी । यह हत्या जनरल रैंक के एक अधिकारी द्वारा तख्तापलट की कोशिश के तहत की गई है। हमले में तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई है। पीएम एबी अहमद ने आर्मी चीफ के मारे जाने की पुष्टि की है।

आर्मी चीफ जनरल सियरे मेकोनेन स्वायत प्रांत अमहारा की सरकार के खिलाफ तख्तापलट की कोशिश को नाकाम करने का प्रयास कर रहे थे। इस घटना में आमहारा के रीजनल गवर्नर और उनके सलाहकार की भी मौत हो गई है।

सरकार के मुताबिक, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है। पीएम अहमद ने टीवी पर संदेश जारी कर देशवासियों से बुरी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इथियोपिया में मौजूद अपने कर्मचारियों को कार्यालय के भीतर रहने की सलाह दी है। बता दें कि जातीय हिंसा ने हाल के सालों में देश के अमहारा और अन्य हिस्सों को काफी प्रभावित किया है।