Follow Us:

खुलासा! पता चल गया, कहां मिला था कोरोना का पहला मरीज?

डेस्क |

कोरोना महामारी की उत्पत्ति को लेकर दुनियाभर में अब भी रिसर्च जारी है. अब एक नई अमेरिकी स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना महामारी का पहला मरीज वुहान सी-फूड मार्केट से ही मिला था. स्टडी का दावा है कि अब तक सूचना ये थी कि कोरोना का पहला मरीज एक अकाउंटेंट था लेकिन ये जानकारी गलत है.

स्टडी कहती है कि महामारी का पहला मरीज वुहान के सी-फूड मार्केट का एक वेंडर था. किसी बीमारी के पहले पहले मरीज को पेशेंट जीरो भी कहते हैं. कोरोना महामारी के आउटब्रेक के बाद से ही पेशेंट जीरो को लेकर कई तरह रिसर्च सामने आ चुकी हैं.

‘जर्नल साइंस’ नाम के जर्नल में प्रकाशित यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के प्रोफेसर माइकल वोरोबी की स्टडी में कहा गया है-जिस अकाउंटेंट को कोरोना का पहला मरीज बताया जाता है, उसका केस 16 दिसंबर 2019 को सामने आया था. इससे पहले वुहान के सी-फूड मार्केट में एक वेंडर में महामारी के लक्षण मिले थे.

इस साल की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने कोरोना की उत्पत्ति को लेकर चीन में स्टडी की थी. हालांकि बाद में इस टीम के एक्सपर्ट्स ने यह भी कहा कि चीन द्वारा उन्हें स्वतंत्र तरीके से स्टडी नहीं करने दी गई.