हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 71 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 32 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं. वहीं, एक व्यक्ति की कोरोना से दुखद मौत हो गई है. ये मौत जिला कांगड़ा में 47 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. इस एक मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4124 हो गया है.
आज आए मामलों में बिलासपुर से 1, चंबा 19, हमीरपुर 7, कांगड़ा 24, किन्नौर 1, कुल्लू 1, मंडी 4, शिमला 1, सिरमौर 5, सोलन 6 और ऊना से 2 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 287535 हो गया है. इसमें से 1139 मामले एक्टिव हैं. प्रदेश में अब तक 282253 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं.
बता दें कि प्रदेश में आज कोरोना के 655 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं. इसमें से 585 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 70 सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.