जिला ऊना के गगरेट विधानसभा के अंतर्गत “गांव बणे दी हट्टी” के सरकारी प्राइमरी एंड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारिश के चलते मुख्य द्वार से लेकर स्कूल प्रांगण तक लगभग 2 फीट तक पानी भर गया. जिसके चलते छात्रों और शिक्षकों को स्कूल का मुख्य द्वार पार कर पाना मुश्किल हो गया. स्कूल प्रांगण में पानी भर जाने के कारण स्कूल में आए सभी छात्रों को छुट्टी देने का निर्णय लिया गया.
स्कूल की मुख्यअध्यापिका ने बताया की लंबे समय से प्रशासन से यह मांग की जा रही है की जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए. लेकिन 2004 से बारिश का पानी स्कूल में भर जाता है.
आनन-फानन में संस्थाओं द्वारा पानी निकालने का कार्य शुरू कर दिया है. लेकिन बरसात होती रही तो व स्थिति फिर से बन वैसे ही बन जाएगी.