हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला जिला सिरमौर के नाहन में पेश आया है. जहां पर नवोदय स्कूल क् सामने देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. जिसमें पांवटा-नाहन- कालाअंब नेशनल हाइवे पर चलती पिकअप पर एक कंटेनर पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक नाहन में देर रात करीब 11:00 बजे चंडीगढ़ से ब्रेड सप्लाई लेकर पांवटा साहिब की ओर जा रहा कंटेनर नाहन नवोदय स्कूल के समीप शिमला जिला की एक पिकअप एचपी 63- 4173 पर टक्कर मारने के बाद उस पर पलट गया. ट्रक नंबर पीबी 10 ईएस 2859 को चालक रविंदर सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी हरिओम कला डाकघर समराला पोस्ट ऑफिस समराला जिला लुधियाना पंजाब चला रहा था, जबकि उसके साथ कंडक्टर अमरजीत सिंह था.ये दोनों भी घायल हुए हैं.
वहीं, पिकअप नंबर एचपी 63- 4173 को 24 वर्षीय चालक सुमित उर्फ अंशुल राजटा पुत्र शेर सिंह गांव रियोग पोस्ट ऑफिस बलावग तहसील कुमारसेन जिला शिमला चला रहा था.इसके साथ पिकअप में 16 वर्षीय वंश मेहता तथा 21 वर्षीय सौरभ राजटा भी थे, जो कि घायल हुए हैं. सुमित, वंश व सौरभ पिकअप में देहरादून से बेच कर वापस अपने घर कुमारसेन की ओर जा रहे थे कि नवोदय स्कूल के पास कंटेनर के साथ टक्कर हो गई, जिसके बाद ब्रेड का कंटेनर पिकअप के ऊपर पलट गया.जिसके चलते मौके पर ही पिकअप चालक सुमित उर्फ अंशुल की मौत हो गई.जबकि कंटेनर चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
देर रात को जैसे ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन बुलाई. उसके बाद कंटेनर को हटाकर पिकअप सवार लोगों को निकालने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद वंश मेहता व सौरव को जीवित निकाला गया.जिन्हें की नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जिनका वहां पर उपचार चल रहा है, जिनकी हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है.वही कंटेनर चालक रविंद्र सिंह व कंडक्टर अमरजीत सिंह गंभीर घायल है.
उधर. नाहन पुलिस थाना सदर के अतिरिक्त थाना प्रभारी राजविंदर सिंह ने बताया पिकअप पर कंटेनर पलटने से एक युवक की मौत हुई है, जबकि चार अन्य घायल हैं.