Follow Us:

J&K: तंगधार में घुसपैठ का प्रयास, सुरक्षाबलों ने एक विदेशी आतंकी को किया ढेर

|

जिला कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से सटे तंगधार सेक्टर के सुधपोरा इलाके में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है.पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो से तीन आतंकवादियों में से सुरक्षाबलों ने एक को सीमा के नजदीक ही ढेर कर दिया.जबकि गोलीबारी के बाद अन्य दो आतंकवादी सुरक्षित वापस लौटने में सफल रहे.हालांकि घुसपैठ के इस प्रयास के बाद सुरक्षाबलों ने तंगधार सेक्टर से लगते इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया हुआ है.

कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान आतंकवादियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने का लगातार प्रयास कर रहा है.सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस बात को लेकर पहले ही सुरक्षाबलों को सचेत कर रखा है कि नियंत्रण रेखा के पार 250 से अधिक आतंकी घुसपैठ को तैयार बैठे हैं.ऐसे में बर्फबारी का सिलसिला तेज होने से पहले ये आतंकी किसी भी तरह भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की फिराक में हैं.

सैन्य सूत्रों के अनुसार इनकी संख्या दो से तीन के करीब बताई जा रही है.रात के अंधेरे में छिपते-छिपाते जैसे ही ये आतंकी भारतीय सीमा के नजदीक पहुंचे, सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें चेतावनी दी.इसके बाद भी आतंकवादियों ने जब आगे बढ़ना जारी रखा तो सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक आतंकी वहीं ढेर हो गया.साथी को गोली लगते ही दूसरे आतंकी वापस लौट गए.

सैन्य सूत्रों ने बताया कि मारा गया आतंकी विदेशी बताया जा रहा है.सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है.उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री के अलावा हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया है.लोगों को भी आगाह किया जा रहा है कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते ही पुलिस या फिर सेना को सूचित करें.