नगर परिषद हमीरपुर ने अतिक्रमण पर एक बार फिर शिकंजा कस दिया है. नगर परिषद की टीम ने गांधी चौक से लेकर अस्पताल चौक तक कार्रवाई करते हुए करीब नौ दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी धारकों का सामान जब्त किया है.
नगर परिषद की टीम जैसे ही शहर में पहुंची, तो दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी धारकों में हडक़ंप मच गया. क्या दुकानदार और क्या रेहड़ी-फड़ी धारक सभी सामान समेटते नजर आए. नगर परिषद की टीम ने नालियों के ऊपर व इसके आगे सजा रखे सामान पर यह कार्यवाही की है.
इसके अलावा दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी धारकों को अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी गई है, ताकि वे कार्यवाही से बच सकें. क्योंकि नगर परिषद की कार्यवाही आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगी.
बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर ने बुधवार को शहर के सभी दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी धारकों को नालियों से पीछे हटने के निर्देश दिए थे, जो दुकानदार नियमों की अवहेलना करते पकड़े गए, उनका सामान जब्त करके नगर परिषद कार्यालय में ले जाया गया है. जहां पर जुर्माना डालकर उनके सामान को दिया जाएगा.