Follow Us:

शिमला के छराबड़ा में हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की उठाई मांग

पी. चंद |

नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर ओर सीपीआईएम नेता टिकेंद्र पवार ने सरकार से छराबड़ा हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल में डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की मांग मुख्यमंत्री से की है. इसको लेकर टिकेंद्र पवार ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.

जिसमें उन्होंने कहा है कि शिमला में दो बड़े बेनामी सौदे हुए थे. जिसमें धारा 118 का उल्लंघन किया गया. जिसमें छारावडा में हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल भी है. जो काफी बड़ा भवन के साथ आसपास काफी जमीन है.

इसके अलावा तारादेवी में कूड़ा सयंत्र के समीप हजार बीघा जमीन भी शामिल थी. जिसको लेकर उन्होंने ही हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी. हालांकि ये दोनों जमीने सरकार ने अपने अधीन कर ली है.

उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेश में राजीव डे बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है. इसके लिए छारावडा में ये काफी अच्छी जगह है. इसके अलावा तारादेवी में भी एक हजार बैनामक जमीन है. जहां पर गरीब लोगो के लिए आवास बनाए जा सकते है. इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को पत्र लिखा है.