प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के आज 100 एपिसोड पूरे हो गए. हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को खूब पसंद किया जाता है.
इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश में जगह-जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई. पूर्व मुख्यमंत्री राम ठाकुर ने शिमला के भराड़ी वार्ड में इस कार्यक्रम को सुना.
जयराम ठाकुर ने कहा की कार्यक्रम रामायण महाभारत की तरह लोकप्रिय हुआ है. जिससे कई लोगों के जीवन में तब्दीली आई है.
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण ऐतिहासिक है. बीजेपी नेताओं ने नगर निगम चुनावों के बीच सभी 34वार्डों में कार्यक्रम को जनता के बीच सुना है.
मन की बात कार्यकर्म कई लोगों के लिए प्रेरणा बना है जिससे रोजगार के मार्ग भी सृजित हुए हैं. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की देश के साथ विदेशों में भी सुना जा रहा है. इससे वॉकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिला है. बीजेपी नेताओं ने इसे सभी वार्डों में सुना है. उन्हे उम्मीद है कि बीजेपी इन चुनावों में जीत हासिल करेगी.