हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विशेष “बाल विधानसभा सत्र ” के लिए 68 विद्यार्थियों को चुना गया है. जिसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पांगणा की 12वीं कक्षा की छात्रा स्मृति ठाकुर का भी चयन हुआ है.
बाल सत्र में सोमवार 12 जून यानि आज बच्चे हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष और सत्तापक्ष की भूमिका निभाएंगे और सरकार को आम-जन की समस्याओं पर सुझाव साझा करेंगे.
स्कूल प्रिंसिपल संजय कुमार और राजनीतिक शास्त्र प्रवक्ता ललित ठाकुर ने बताया कि बाल सत्र में स्मृति ठाकुर का करसोग से एकमात्र चयन हुआ है. जो विद्यालय और क्षेत्र को गौरवान्वित करता है.
स्मृति पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी अव्वल है. वो टूर्नामेंट, जिला और राज्य स्तर पर कई बार विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुकी है.
उन्होंने छात्रा और अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सत्र से बच्चों में लोकतांत्रिक व्यवस्था को समझने की जागरूकता बढ़ेगी और बच्चों में देश प्रदेश से जुड़ी समस्याओं पर अपनी राय और उनके सुझाव देने की सकारात्मक सोच पैदा होगी.