हिमाचल में बारिश अपना कहर बरपा रही है. बारिश के कारण प्रदेश की कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है. जिला मंडी की सराज घाटी में काफी नुकसान हुआ है. सराज के तुंगाधार में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ और कई वाहन बह गए. मंडी के जंझहैली में भारी बारिश से वाहन बाढ़ की चपेट में आए है.
इसी के साथ कुल्लू के मौहल नाले में नरोणी गांव को जाने वाले रास्ते में पार्क किए वाहन बाढ़ में बह गए. वहीं शिमला में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. पूरे प्रदेश में बारिश के कारण काफी जगहों पर नुकसान हुए है.
आपकों बता दें कि आज भी प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं लोगों को नदियों के किनारे ना जाने की सलाह दी गई है. क्योंकि भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है.