-
एचआरटीसी पेंशनरों को दिवाली से पहले पेंशन न मिलने पर रोष।
-
सरकार पर मेडिकल बिल और एरियर का भुगतान न करने का आरोप।
-
आंदोलन की चेतावनी के साथ पेंशनरों ने सरकार से वादे पूरे करने की मांग की।
HRTC pension issues : एचआरटीसी पेंशनर कल्याण संगठन, मंडी इकाई की मासिक बैठक शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक भवन मंडी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष के डी अवस्थी ने की, जबकि राज्य कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में सुरेश चंद्र वर्मा ने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने अन्य विभागों को पेंशन दी, लेकिन एचआरटीसी पेंशनरों को दिवाली से पहले पेंशन नहीं मिली। इससे पेंशनरों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि पेंशनरों को उम्मीद थी कि वे दिवाली अपने परिवार के साथ खुशी से मना पाएंगे, लेकिन सरकार के इस रवैये से वे निराश हैं।
संगठन के अध्यक्ष के डी अवस्थी ने कहा कि एचआरटीसी पेंशनरों के मेडिकल बिल पिछले दो वर्षों से लंबित हैं। इसके अलावा सरकार और एचआरटीसी बोर्ड ने एरियर देने का जो वादा किया था, उसे भी पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार और एचआरटीसी बोर्ड प्रबंधन ने पेंशनरों के अधिकारों को लेकर ध्यान नहीं दिया, तो वे चक्का जाम जैसे आंदोलन का सहारा लेने से पीछे नहीं हटेंगे।
पेंशनरों ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा 28 अक्टूबर से पहले पेंशन और 4% महंगाई भत्ता देने का वादा किया गया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। संगठन ने सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।