Republic Day Celebration Mandi. मंडी के सेरी मंच पर आयोजित होने वाले 76वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता एवं सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल शामिल होंगे। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को ठीक सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे और भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि शहीद स्मारक पर जाकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और डिग्री कॉलेज मंडी समेत जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
विशेष आकर्षण:
गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय विद्यालय मंडी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कलात्मक योगासन विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। यह योगासन देशभक्ति और आध्यात्मिकता से भरपूर होंगे। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा की क्षमता को बढ़ाने का संदेश दिया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। सरस्वती विद्या मंदिर और इंडस ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थी देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा, रावमापा मंडी के छात्र पारंपरिक वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी करेंगे, जिसमें ढोल, नगाड़ा, करनाल, नर्सिंगा, घुंघरू, खंजरी, झांझ और डोरू शामिल रहेंगे। भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी द्वारा प्रायोजित अमर युवक मंडल खुनागी बगसैड और रावमापा मंडी की छात्राएं हिमाचली नाटी प्रस्तुत करेंगी।
नशा मुक्त मंडी का संदेश:
समारोह में मंडी को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नर्सिंग स्कूल मंडी की छात्राएं एक नाटक प्रस्तुत करेंगी। इस नाटक के माध्यम से समाज, शिक्षक और अभिभावकों की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा, जिससे बच्चों को नशे से दूर रखने और मंडी को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया जाएगा।
परेड समारोह का मुख्य आकर्षण रहेगा, जिसमें पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। मार्च पास्ट की तैयारियां पड्डल मैदान में चल रही हैं।



