-
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में अपना 51वां वनडे शतक जड़ा, वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बराबर किया।
-
पाकिस्तानी गेंदबाजों की साजिश नाकाम, शाहीन अफरीदी ने वाइड फेंककर शतक रोकने की कोशिश की लेकिन विराट ने चौका मारकर शतक पूरा किया।
-
भारत ने 6 विकेट से दर्ज की शानदार जीत, कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए और श्रेयस अय्यर-शुभमन गिल ने अहम पारियां खेलीं।
Blog & Features: Akhilesh Mahajan
Virat Kohli Century vs Pakistan:भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में अपना 51वां वनडे शतक जड़ दिया। इस शतक के साथ ही उन्होंने एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। विराट ने 111 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया।
हालांकि, पाकिस्तान ने विराट को शतक से रोकने की पूरी कोशिश की। 42वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने लगातार तीन वाइड फेंकी, जिससे विराट को स्ट्राइक न मिले और वह अपना शतक पूरा न कर सकें। लेकिन उनकी यह चाल नाकाम रही। विराट ने 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस हरकत के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों और हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Gambhir tried hard to stop kohli from making 100 by sending hardik pandya above kl and axar…
Shaheen tried very hard by bowling wides..
But our king still managed to score it..
![]()
Dad of Pakistan #ViratKohli𓃵 #INDvsPAK #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/G6YTjeMobC— Abdkohli11 (@abdkohli11) February 23, 2025
विराट की दौड़-धूप वाली पारी
विराट की यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने 100 में से 72 रन दौड़कर बनाए। उन्होंने सिर्फ 7 चौके लगाए, जिससे उनका फिटनेस लेवल और स्ट्राइक रोटेशन की क्षमता साफ झलकती है। उनका पिछला वनडे शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आया था, जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। अब वह वनडे और टेस्ट दोनों में 51-51 शतक के साथ सचिन की बराबरी पर आ चुके हैं।
#CricketWithTOI | 'The Indian team was in command from the first ball, and moreover, we also got to see #ViratKohli's century… India is performing well, may we win the #ChampionsTrophy': BJP MP #AnuragThakur
Highlights of the match
https://t.co/mzrtOVZmnA#INDvPAK… pic.twitter.com/zwyYt0HQlv
— The Times Of India (@timesofindia) February 23, 2025
भारत की शानदार जीत
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 241 रन बनाए। मोहम्मद रिज़वान और साउद शकील के बीच शतकीय साझेदारी हुई, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा। कुलदीप यादव ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को 50वें ओवर में समेट दिया।
#IndvPak Depsite so much of deliberate wide bowling.. Kohli made his 100 and punched Pakistan out of dubai…
Come on King Kohli…
He gestures " Main Hoon Na "
After that 100…
Jaha matter bade hote hai.. King Kohli Khade hote hai… #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/03Dae8Q5Bk
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) February 23, 2025
241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 43वें ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। शुभमन गिल (46) और श्रेयस अय्यर (56) ने शानदार पारियां खेलीं, जबकि विराट कोहली अंत तक नाबाद रहे। इस जीत के बाद भारतीय टीम का मनोबल और ऊंचा हो गया है और फैंस सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की हरकतों का मज़ाक उड़ा रहे हैं।
I didn't think I would say this but Pakistan's bowling has been insipid; like it has been defanged. Not one bowler had any bite to him. And the team will be the first to admit the fielding was embarrassing. I have rarely, if ever, seen Pakistan's bowling as ineffective.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 23, 2023