-
शिमला के संजौली में रेस्तरां के टॉयलेट में युवक मृत अवस्था में मिला
-
पुलिस को मौके से सिरिंज बरामद, नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका
-
दो महीने में नशे से चौथी मौत, शहर में बढ़ती लत चिंता का विषय
शिमला के उपनगर संजौली में एक निजी रेस्तरां के टॉयलेट में मंगलवार दोपहर बाद एक युवक मृत अवस्था में पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान न्यू शिमला निवासी स्नेहिल (25-30 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, टॉयलेट का दरवाजा करीब एक घंटे तक अंदर से बंद रहा। इस दौरान कई ग्राहक टॉयलेट का उपयोग करना चाहते थे, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। स्थिति संदिग्ध लगने पर रेस्तरां संचालकों ने पुलिस को सूचना दी।
दरवाजा तोड़कर टॉयलेट में पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो स्नेहिल मृत अवस्था में पड़ा था। जांच के दौरान एक सिरिंज बरामद हुई, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
कई सालों से नशे का आदी था युवक
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि स्नेहिल लंबे समय से नशे का आदी था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए IGMC भेज दिया है और उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
शिमला में दो महीने में नशे से चौथी मौत
शहर में नशे की लत से हो रही मौतों का सिलसिला जारी है। यह पिछले दो महीनों में चौथी घटना है। इससे पहले संजौली, सिमिट्री और लालपानी में भी तीन युवकों की मौत नशे की ओवरडोज से हो चुकी है।
संजौली में दहशत, घटना पुलिस चौकी के पास
युवक की संदिग्ध मौत से संजौली में सनसनी फैल गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना संजौली पुलिस चौकी से मात्र 30 मीटर की दूरी पर हुई। इससे क्षेत्र में सुरक्षा और नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग उठ रही है।