➤ राष्ट्रपति ने अनुच्छेद 217(1) के तहत नियुक्ति को दी मंजूरी
➤ कार्यभार संभालने की तिथि से नियुक्ति प्रभावी होगी
पराक्रम चंद, शिमला
Justice Tarlok Singh Chauhan appointed CJ: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 14 जुलाई 2025 को जारी अधिसूचना के माध्यम से की गई है और कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।
यह अधिसूचना भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय, न्याय विभाग (नियुक्ति प्रभाग) द्वारा गजट ऑफ इंडिया के भाग 1 अनुभाग 2 में प्रकाशित की जाएगी। अधिसूचना पर संयुक्त सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन के हस्ताक्षर हैं।
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान, जिनका न्यायिक करियर उत्कृष्ट रहा है, ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की और न्यायिक प्रणाली में अनुकरणीय योगदान दिया है। उनकी नियुक्ति से झारखंड हाईकोर्ट को एक अनुभवी नेतृत्व मिलने की उम्मीद है।



