Follow Us:

शुराचली के राथल मेले में परंपरा और विकास का संगम

➤ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने ऐतिहासिक जिला स्तरीय राथल मेले में की शिरकत
➤ मेले और त्यौहारों को हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक बताया
➤ शुराचली क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों की घोषणा


शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल उपमंडल के शुराचली क्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय राथल मेले में शिरकत की और इसे हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा बताया। सदियों से मनाए जा रहे इस ऐतिहासिक मेले में क्षेत्र के चार प्रमुख देवता— बनाड़, देशमौलिया, पवासी और गुडारू—की शोभायात्रा हुई, जिनका सम्बन्ध मांदल, ढाडी, भोलाड़ और छुपाड़ी गांव से है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ रोहड़ू क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए।

मेले में पहुंचे शिक्षा मंत्री ने सभी देवताओं का आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं को राथल मेले की बधाइयाँ दीं। उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी देव संस्कृति के जीवंत प्रतीक हैं और इन्हें संरक्षित रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति हमें आपसी प्रेम, सद्भाव और मेलजोल का संदेश देती है और वैज्ञानिक युग की प्रगति के साथ-साथ हमें अपनी मूल पहचान से भी जुड़े रहना चाहिए।

शुराचली क्षेत्र में विकास कार्य



रोहित ठाकुर ने बताया कि जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में समुचित विकास कार्य हो रहे हैं और शुराचली भी इससे अछूता नहीं है। सावड़ा-मांदल-झगटान सड़क की मेटलिंग व टारिंग का कार्य 22.48 करोड़ रुपये की लागत से तेज़ी से चल रहा है। 2023 की आपदा में क्षतिग्रस्त थाना से मांदल सड़क का रिटारिंग कार्य 25 लाख रुपये में प्रगति पर है। चामसु पुल का निर्माण 4.25 करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र शुरू होगा, जिससे शुराचली और रोहड़ू के ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

इसके अलावा 1.74 करोड़ रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोलाड़ का भवन निर्माण कार्य जारी है और 1.54 करोड़ रुपये से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राथल का नया भवन जनता को समर्पित किया गया है। मांदल पंचायत में 5.64 करोड़ रुपये से रोहटान-चतनोल सड़क और भोलाड़ पंचायत में 6.66 करोड़ रुपये से जारला क्यारा-भोंवा सड़क परियोजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण 4 में भेजी जा चुकी है।

जिला स्तरीय मेला का आयोजन



पिछले वर्ष जनता के आग्रह और सरकार के प्रयासों से राथल मेले को जिला स्तरीय घोषित किया गया और इस बार इसे उसी स्वरूप में मनाया गया। रोहित ठाकुर ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, एसडीएम जुब्बल गुरमीत नेगी, डीएसपी प्रणव चौहान, बीडीओ जुब्बल करण सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।